युवक-युवतियों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल, आखिर क्या है मामला

Listen to this article

 

यूं तो आपने युवाओं में आपस में लड़ाई झगड़े और कभी-कभी तो युवतियों में भी आपस में लड़ाई झगड़े देखे होंगे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां युवक, युवतियों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और युवतियां भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। हल्द्वानी के हल्दुचौर स्थित नया बाजार के एक रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी गर्मा गई कि युवकों और युवतियों के गुटों ने एक-दूसरे पर हाथ छोड़ दिया। जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। बढ़ती अराजकता की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवक एवं तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आए जहां उनसे पूछताछ की गई।

 

इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। सरेआम मारपीट होते देख धीरे-धीरे में लोगों का जमावड़ा लग गया लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। तो वहीं रेस्टोरेंट के बाहर भी काफी अराजकता के चलते व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। युवक एवं युवतियों में कुछ लालकुआं तो कुछ किच्छा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस हिरासत में लिए युवक एवं युवतियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!