घर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 महिला समेत 6 गिरफ्तार, सरगना फरार

Listen to this article

उत्तराखंड में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। चाहे बात राजधानी देहरादून की करें या धार्मिक नगरी हरिद्वार की, हर जगह क्राइम के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे है। अब तो इसने अपनी जड़े कुमाऊं मंडल में भी फैलाना शुरू कर दी है। अगर उत्तराखंड में बात देह व्यापार की करें तो शायद ही ऐसी कोई जगह बची होगी जहां पर हाल ही के वर्षों में सेक्स रैकेट के मामले सामने ना आया हो। अब कुमाऊं से जुड़े उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घर के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घर से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काशीपुर की टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है और भनक लगते ही सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना फरार बताई जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक घर में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना के पुख्ता होने पर रुद्रपुर से आई टीम ने काशीपुर में छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान एक घर के अंदर से दो महिलाएं समेत चार लोग आपत्तिजनक हालत में पाए गए जिन्हें तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बाजपुर रोड पर स्थित होटल और मॉल में भी छापेमारी की है। फिलहाल गिरफ्तार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना मौके से फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!