ब्रेकिंग : विधानसभा से कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित, निलंबन पर क्या बोली विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष ने क्या लगाया आरोप

Listen to this article

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू हुए बजट सत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन विगत महीनों में हुई कुछ घटनाओं के कारण विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा किया हुआ है। चाहे बाद भर्ती घोटालों की हो या अंकिता भंडारी कि विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और बजट सत्र के शुरुआती दिन ही विपक्ष ने विधानसभा का घेराव के लिए एक रैली भी निकाली, जिसको पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। तो वही सदन के अंदर भी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया।

क्या कहती है ऋतु खंडूरी?

वही दूसरी और विधायकों पर हुए निलंबन की कार्रवाई पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा है कि जिन मामलों को लेकर विपक्ष हंगामा खड़ा कर रहा है वह मामले कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में इस मामले पर सदन में कैसे चर्चा करा दे। उनके अनुसार विपक्ष ने हंगामा कर मर्यादा लांघ दी जिसके कारण उनपर कार्रवाई हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने 1 दिन के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया है। इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों का सदन के अंदर आचरण ठीक नहीं था अगर उनको कोई बात करनी थी तो मेरे से सीधी तौर पर बात कर सकते थे।

क्या कहता है विपक्ष?

वहीं कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा डेरा डाल लिया विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि मार्शल ही हमें उठाकर बाहर करें तभी हम जाएंगे कांग्रेस के विधायक सुमित निर्देश ने कहा कि यह सब भाजपा सरकार विपक्ष को डराने के लिए कर रही है और हमारी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसे कृत्यों से डरने वाली नहीं है और जनता के हित की आवाज हमेशा उठाती रहेगी।

 

error: Content is protected !!