हरिद्वार में शॉर्ट सर्किट के कारण धू धू कर जली फैक्ट्री, लाखों के नुकसान होने का लगाया जा रहा अंदेशा

Listen to this article

 

हरिद्वार 12 मार्च 2023। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के E29 सेक्टर में एबी रबर इंडस्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयंकर हो गई कि थोड़ी देर में उसने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री का लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों में से कोई हताहत नहीं हुआ।

शनिवार को शाम लगभग 5 बजे औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज में अचानक आग लग गई। अचानक आग लगने से फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। क्योंकि रबड़ इंडस्ट्री थी इसलिए थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया और आसमान में चारों तरफ आग लगने के कारण निकलने वाला काला धुआं दिखने लगा। शुरुआत में कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन वह आग पर काबू पाने में असफल रहे। कंपनी प्रबंधन ने तत्काल दमकल विभाग और रानीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के लीडमैन अधिकारी ध्यान सिंह तोमर ने बताया की आग काफ़ी भयंकर थी। बताया जा रहा है कि कंपनी में रबड़ कटिंग का कार्य किया जाता है जिसमें लगभग 20 कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे जिन्हें आग लगने के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। उधर कंपनी प्रबंधन लाखों रुपए के नुकसान की बता कह रहा है। बाकी जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

error: Content is protected !!