लाठीचार्ज कांड में हुआ एक्शन, राजधानी में 8 सीओ व 8 दरोगाओं के कार्यों में बड़ा फेरबदल

Listen to this article

देहरादून 11 मार्च 2023। देहरादून में 9 फरवरी को गांधी पार्क पर हुए बेरोजगार संघ के पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन में रोड जाम व शाम को देहरादून की सड़कों पर मचे उत्पाद के बाद अब एक्शन की बारी आ गई है। देहरादून जनपद में कई सर्कल ऑफिसर यानी क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ कोतवाली में तैनात एसएसआई और कई थाना और चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं। देहरादून पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने 8 जनपदों के क्षेत्र अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं जिनकी सूची इस प्रकार है :-

वहीं दूसरी तरफ 8 दरोगाओं के भी तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि देहरादून में हुए लाठीचार्ज और मजिस्ट्रियल जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए :-

error: Content is protected !!