इंजीनियरिंग के 2 छात्रों समेत तीन युवक गंगा की तेज लहरों में बहे, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

Listen to this article

ऋषिकेश 10 मार्च 2023। भारत की धरोहर एवं जीवनदायिनी गंगा में युवकों और छात्रों का डूबने का सिलसिला लगातार जारी है सरकार और प्रशासन के चेतावनी देने के बावजूद भी लोग अपनी जान गवा रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार के चंडी घाट पर रुड़की आईआईटीके छात्र के डूबने से मृत्यु हुई तो हरिद्वार के ओम पुल पर भी वीडियो बनाने के चक्कर में ऑडी क्या आयुष पटवाल की डूबने से मौत हुई जिसका शव लगभग 6 दिन बाद मिला थाा। तो वहीं अब टिहरी के शिवपुरी से भी ऐसे ही घटना सामने आ रही है जहां देहरादून के एक कॉलेज के 2 इंजिनियरिंग के छात्रों की डूबने से मौत हो गई है और एसडीएम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून स्थित डीआईटी कॉलेज से बीटेक कर रहे 2 छात्र नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा की तेज लहरों में बह गए। दोनों छात्र देहरादून से ऋषिकेश होली के दिन घूमने आए थे। इनमें एक छात्र आदित्य राज 22 वर्षीय कोलकाता निवासी एवं उत्कर्ष 22 वर्षीय उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था। वहीं लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास एक युवक गंगा में बह गया। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी शोभित यादव (30) दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया था। गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट आ गया। एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बहे तीनों युवकों को तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!