हरिद्वार 9 मार्च 2023। होली पर जहां टिहरी के मुनी की रेती थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच सरिया और लाठी-डंडे चल गए। जिसमें एक व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट भी आई। तो वही हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में भी दो गुटों के बीच तलवारें चल गई। आपको बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में होली के दिन किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस हो गई और बात इतनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक तलवार लेकर आया और दूसरे गुट के व्यक्ति पर उसने हमला कर दिया। तो वही दूसरे गुट के भी व्यक्ति ने तलवार से युवक का जवाब दिया। इसमें दो तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही लगभग एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।