प्रतिबंधित अल्प्राजोलम की 60,000 टेबलेट और पेंटाजोसिन के 2000 इंजेक्शन बरामद, 3 गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 5 मार्च 2023। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में

आज दिनांक 5 मार्च 2023 को कलियर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों नहरों के बीच में एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से 3 व्यक्तियों को प्रतिबंधित 60000 टेबलेट अल्प्राजोलम ओर 2000 इंजेक्शन pentazocine के साथ पकड़ लिया मौके पर औषधि निरीक्षक मानवेंद्र राणा को बुलाया गया। औषधि निरीक्षक द्वारा सभी माल की गणना कर अनुभव बेलेबल के अनुसार इन्वेंटरी रिपोर्ट तैयार की गई सभी के विरुद्ध थाना पर धारा 8/23/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सतीश पुत्र बारू निवासी जी पाऊं थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर

2. आकाश पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगर

3. अमित चंदेल पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगर

बरामदगी

1.60000 टेबलेट अल्प्राजोलम

2. 2000 इंजेक्शन pentazocine

3. एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार

पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली 2.उपनिरीक्षक नवीन नेगी

3.हेड कांस्टेबल इलियास अली 4.कॉन्स्टेबल दीपक रावत

error: Content is protected !!