शिकायती प्रार्थना पत्र को लंबित रखने पर 4 दरोगाओं पर गिरी गाज, डीजीपी ने आईजी कुमाऊं को दिए यह निर्देश

Listen to this article

हरिद्वार 4 मार्च 2023। दिनांक 16 फरवरी 2023 को अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के थाना रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र को अनावश्यक लंबित रखना पाया गया, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर को दी गई थी।

उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर द्वारा प्रेषित जांच आख्या के आधार पर पुलिस महानिदेशक द्वारा लंबे समय तक प्रार्थना पत्रों को लंबित रखने वाले उपनिरीक्षक अम्बीराम आर्य, उपनिरीक्षक उमेश रजवार, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार और उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार जनपद उधमसिंहनगर से दूरस्थ स्थानांतरित किए जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।

error: Content is protected !!