हरिद्वार 3 मार्च 2023। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के चंडी घाट स्थित श्री सिद्ध बली हनुमान मंदिर में महंत साध्वी श्री गंगा दास महाराज के सानिध्य में साकेत वासी महंत पीताम्बरी दास जी का प्रथम पुण्य स्मृति महोत्सव का आज आयोजन संपन्न हुआ। पुण्य स्मृति महोत्सव में रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार, अखाड़ा परिषद , षडदर्शन साधु समाज एवं विभिन्न तीर्थों से राज्यों से आए हुए महंत एवं महामंडलेश्वरों ने भाग लिया ।
सभी आए हुए संत महापुरुषों ने साकेत वासी महंत श्री पीतांबरी दास जी के द्वारा समाज कल्याण हेतु किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उम्मीद जाहिर की कि वर्तमान महंत साध्वी श्री गंगा दास जी उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। पुण्य स्मृति महोत्सव में आए हुए सभी संत महापुरुषों का स्वागत महंत परमेश्वर दास एवं अधिकारी धीरज दास ने किया।
इस अवसर पर साध्वी महंत गंगा दास जी ने कहा कि सभी महंत महापुरुष जो पंचपुरी हरिद्वार और विभिन्न राज्यों के तीर्थ स्थलों से आए हुए हैं उन सभी का धन्यवाद है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभी महापुरुष हमें भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग और स्नेह प्रदान करते रहेंगे। आयोजित समारोह में गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।