सीजन शुरू होने से पहले ही भरभराकर गिरने लगी चट्टानें, भूस्खलन से यहां आवाजाही ठप

Listen to this article

उत्तराखंड में ठंड के मौसम में इतनी कम बारिश शायद ही पहली बार देखने को मिली होगी और मानसून आने में तो अभी बहुत महीने बाकी हैं लेकिन उससे पहले ही पहाड़ों में चट्टान गिरने का सिलसिला जारी है। चार धाम यात्रा शुरू होने में भी लगभग 1 से डेढ़ महीना बाकी है लेकिन चार धाम मार्गों पर चट्टान गिरना और मार्ग बाधित होना शुरू हो गया है। उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे से बड़ी खबर आ रही है। जहां डबरानी में सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी। भूस्खलन से आवाज आई पूरी तरह ठप हो गई इतनी भारी-भरकम चट्टान के ऊंचाई से गिरने पर हाईवे में भी दरार आ गई गनीमत रही कि इसके जग में उस समय कोई राहगीर नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों की टीम को मौके भेजा।

बताया जा रहा है कि बीआरओ टीम ने हाईवे पर आवाजाही बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। करीब तीन घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए आवाजाही बहाल कर दी गई है। दोपहर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!