5 साल से सौतेली बेटी से दुष्कर्म करता रहा कलयुगी बाप, नाबालिक ने खुद थाने पर जाकर दी सूचना, गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 28 फरवरी 2023। दिनांक 27.02.23 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत निवासरत लगभग 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने सूचना दी कि उसका सौतेला पिता लगभग पांच वर्षो से उसके साथ डरा धमकाकर दुराचार कर रहा है। किसी को बताने पर खुद को एवम पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इस सूचना पर मेडिकल पर्याप्त साक्ष्य के आधार तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आज दिनांक 28.02.23 को अभियुक्त को कनखल थाना क्षेत्र से दबोचते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l

अभियुक्त द्वारा अपने कृत्य की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है तथा लगभग 40 वर्षो से कनखल में रहकर दर्जी का काम करता था, उसकी पहली पत्नी जिससे उसके 3 बच्चे है। 2010 में उसकी मृत्यु के पश्चात उसके द्वारा मेरठ निवासी विधवा महिला जिसके पास एक बेटी थी के साथ वर्ष 2014 में विवाह कर लिया। तब से सौतेली बेटी व दूसरी पत्नी इसी के साथ रहती है। दूसरी पत्नी विकलांग होने और मिर्गी के दौरे आने के कारण अस्वस्थ रहती है।

error: Content is protected !!