रैपर बनने की चाह ने बनाया चोर, अब पुलिस कर रही खातिरदारी

Listen to this article

चमोली 28 फरवरी 2023। दिनांक 24/02/2023 को पीड़ित संजय सिंह निवासी गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी, कि उनकी मन्दिर मार्ग स्थित मोबाइल एवं फोटोग्राफी की दुकान में दिनांक 19/02/2023 की रात्रि को अज्ञात द्वारा ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया व 5 मोबाइल फोन एवं 1 DSLR कैमरा व एक लेंस चोरी कर दिए गए। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मु0अ0सं0 10/2023 धारा 380, 457 दर्ज किया गया।

घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए 72 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी।

अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर “MC STAN” को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

नाम पता अभियुक्त- 

सुमित खत्री पुत्र कुलदीप खत्री निवासी ग्राम इशाला पो0 कांडई दसज्यूला तहसील व जिला रुद्रप्रयाग उम्र 19 वर्ष

मु0अ0सं0- 10/2023 धारा 380,457 भादवि

बरामदगी– 

01 DSLR कैमरा व लैन्स, 05 स्मार्ट मोबाइल फोन कुल कीमत – लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए

पुलिस टीम

1- व0उ0नि0 संजीव चौहान थाना गोपेश्वर

2- कानि0 आशुतोष तिवारी एसओजी

3- कानि0 चन्दन नागरकोटी एसओजी

4- कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत एसओजी

5- कानि0 रविकांत आर्य एसओजी

error: Content is protected !!