शादी में हुए झगड़े में कूदा दूल्हा, सुहागरात से पहले ही पहुंचा हवालात, हरिद्वार का मामला

Listen to this article

हरिद्वार 23 फरवरी 2023। यूं तो शादी में लड़का लड़की के रिश्तेदारों में हुई मारपीट के मामले अपने तमाम सुने होंगे। लेकिन हरिद्वार में बुधवार रात हुए दो पक्षों में झगड़े में कूदे दूल्हे की शामत आ गई। अब दूल्हा हवालात की हवा खा रहा है। बुधवार को हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र के रामलीला मैदान में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है।

हिल बाईपास निवासी प्रिंस यादव बारात लेकर भीमगोड़ा पहुंचे तो, लड़का व लड़की पक्ष के युवाओं में किसी बात पर आपस में टकराव हो गया। टकराव इतना बढ़ गया कि दूल्हा खुद इस झगड़े में शामिल हो गया, दोनों पक्षों में हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिक एवं समझदार व्यक्तियों ने मामले को जैसे तैसे करके शांत कराया। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर मामला इतना बढ की खड़खड़ी चौकी पहुंच गया। लोगों के तमाम समझाने के बावजूद भी ना मानने पर पुलिस दूल्हे समेत दो अन्य लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गई और शांति भंग में चालान कर दिया। अब तीनों लोगों को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नाम अभियुक्त

1- प्रिंस यादव पुत्र संजय यादव निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी

2. विपिन यादव पुत्र संजय यादव निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी

3. हर्ष गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी थाना कोतवाली नगर

पुलिस टीम

भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

SSI अनिल चौहान

SI खेमेंद्र गंगवार चौकी इंचार्ज खड़खड़ी

कॉन्स्टेबल जितेंद्र

हेड कांस्टेबल हरेंद्र

error: Content is protected !!