पूर्व विधायक की पत्नी से ट्रेन में चढ़ते समय लूटी सोने की चेन, जीआरपी पुलिस ने पकड़ी दो महिला

Listen to this article

हरिद्वार 21 फरवरी 2023। दिनांक 20/02 /2023 को पीड़ित वीरेंद्र सिंह धीरू पुत्र राम सका बागरी नि0- 123 भरहुत नगर सतना मध्य प्रदेश (Ex-MLA) मध्यप्रदेश ने थाने पर लिखित तहरीर दी। जिसमें पीड़ित द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर ट्रेन में चढ़ते समय अपनी पत्नी के गले से चेन लूट होने के संबंध में मु. अ. सं. 9/23 धारा 379/392/34/411 ipc भादवी बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया, मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष के आदेशानुसार विवेचना एसआई शीशपाल सिंह को सौंपी गई,श। पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्तर पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में ्टीम का गठन किया गया। जिसमें तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण 24 घंटे से पूर्व कर दो महिला अभियुक्त गणों को चोरी किए माल के साथ पुरुषार्थी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया एवम मुकदमा सम्बंधित मे अभी तक की विवेचना बयान वादी / बयान पीड़िता के आधार पर लूट की घटना का होना प्रकाश मे आया एवम थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा उक्त लूट की घटना को सफल अनावरित करते हुंवे घटना सम्बंधित माल सहित 02 महिला अभि0 गणों को गिरफ्तार किया गया।

विवरण अभियुक्त गण :-

1-लक्ष्मी पत्नी देसा नि0 ग्राम लादोई, जिला पटियाला (पंजाब ) उम्र-58 वर्ष

1 -254/21 धारा 379(B) आईपीसी चलानी थाना-अनाजमंडी, पटियाला (पंजाब )

2 :-मु.अ.स.233/21 धारा 379(B) /43 आईपीसी चलानी लाहौरी गेट , पटियाला (पंजाब )

3 -मु.अ.स.30/22 धारा 379/411आईपीसी चलानी पातरन , पटियाला (पंजाब )

4 -मु.अ.स.191/22 धारा 379(B) /411 आईपीसी चलानी थाना सिर हिन्द फ़तेगढ़ साहिब , (पंजाब)

5 -मु.अ.स144/20धारा 379 आईपीसी चलानी थाना सनेवाल (पंजाब)

2 -प्रकाशो पुत्री रूप सिंह नि0 रोहटी चन्ना सदर जिला पटियाला (पंजाब ) उम्र-59 वर्ष

अ0इ0:-

1-मु.अ.स.-165/22 धारा 378(B)/411/34 आईपीसी चलानी थाना -फ़टेगढ़ साहिब (पंजाब )

विवरण माल :-

दो चेन के टुकड़े पिली धातु के

पुलिस टीम :-

1- SO-अनुज सिंह

2- SI-त्रिभुवन जोशी

3- हे. कनि. 39 पृथ्वी नेगी

4- म. कनि.197 कमलजीत कोर

5- का.135 कुलदीप कुमार

6- का.53 महेश कुमार

error: Content is protected !!