आगे रंगों की दुकान, पीछे पटाखों का गोदाम, लगी आग, 4 की मौत, 3 घायल, एसएसपी कर रहे जांच

Listen to this article

हरिद्वार 20 फरवरी 2023। हरिद्वार में जहां एक और पुलिस प्रशासन वर्ष 2023 के पहले स्नान सोमवती अमावस की सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है। तो वहीं अचानक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया रुड़की के इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास पटाखे के एक गोदाम में आग लग गई, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत और 3 घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि यह गोदाम रिहायशी इलाके में चल रहा था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोदाम के आगे रंगों की दुकान थी और पीछे पटाखों का गोदाम था जिसमें हजारों के संख्या में पटाखे रखे हुए थे। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। जब गोदाम पर कुछ ग्राहक मौजूद थे और बेसमेंट में 4-5 मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दुकान में मज़दूर ने ग्राहक को चरखी जलाकर दिखाई थी।

 

चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते दुकान और गोदाम आग के शोले में तब्दील हो गया और धमाको की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह एवं जिला अधिकारी बिना शंकर पांडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारण के पता लगाने के साथ-साथ अन्य परिस्थितियों का जायजा लिया जा रहा है। लेकिन दुर्घटना से सबसे बड़ा सवाल लिए खड़ा हो रहा है कि आखिर इतने बड़े पटाखों के गोदाम को रिहायशी इलाके में खोलने की इज्जत किसने दी? और अगर इजाजत नहीं थी तो इस गोदाम का संचालन कैसे हो रहा था? पटाखे विस्फोटक पदार्थों की श्रेणी में आते हैं, और सवाल तो उन विभाग की कार्यशैली पर भी खड़ा होता है जो अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं। हालाकि देखना यह कि घटना से सबक लेकर हरिद्वार जनपद में अन्य जगह पर चल रहे ऐसे ही पटाखे की फैक्ट्री या गोदामो पर कब और क्या कार्रवाई होगी?

मृतक–

1- अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की

2- अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान

3- अज्ञात

4 – अज्ञात

घायल–

1- सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की

2- नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की

3- आयुष (रुड़की में इलाज जारी)

error: Content is protected !!