हरिद्वार 12 फरवरी 2023। यूं तो आपने ठगी और धोखाधड़ी के बहुत सारे मामले सुने होंगेे, लेकिन हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली नंबर की गाड़ी से आए कुछ लोगों ने उद्योगपति के घर में रेड मारकर 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
दरअसल दो दिन हरिद्वार के गंगा कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड स्थित उद्योगपति सुधीर जैन के घर पांच लोग दिल्ली नम्बर की गाड़ी से पहुँचे और उन्होंने अपने आप को इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी बताते हुए उनके घर में प्रवेश कर गए और छानबीन शुरू कर दी।
साथ ही परिजनों से पूछताछ की उसके बाद वहां से फरार हो गए। वही जब दो दिन बाद उद्योगपति को शक हुआ तो उन्होंने इनकम टैक्स विभाग फोन कर जानना चाहा, लेकिन विभाग ने इस तरह छापेमारी का मना कर दिया। जिसके बाद से उद्योगपति के होश उड़ गए और आनन फानन में गंगनहर कोतवाली में पहुँचकर मामले की शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया। वही मामले में एसपी देहात का कहना है, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही अन्य साक्ष्यों के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।