ब्रेकिंग : हरिद्वार में प्रभारी सीएमओ की नियुक्ति, प्रदेश में 5 सीएमओ के साथ 9 स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले

Listen to this article

हरिद्वार 28 जनवरी 2023। उत्तराखंड पुलिस विभाग के बाद अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के तबादले की झड़ी लग गई है। प्रदेश में 11 स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। हरिद्वार के प्रभारी सीएमओ मनीष दत्त को बनाया गया है तो वहीं इसी के साथ साथ चार अन्य जनपदों में प्रभारी सीएमओ और 2 जनपदों में नए सीएमओ की नियुक्ति हुई है।

डीपी जोशी क़ो बागेश्वर का, आरसीएस पवार को उत्तरकाशी का प्रभारी सीएमओ बनाया गया। सुनीता चौपाल को जेडीडीजी ऑफिस बनाया गया। विजेश भारद्वाज को एसडीएच कोटद्वार में सीएमएस इंचार्ज बनाया गया।

मनोज शर्मा को उधम सिंह नगर का प्रभारी सीएमओ बनाया गया। मनु जैन को टिहरी का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया। संजय जैन को देहरादून का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया। कुमार आदित्य को पौड़ी गढ़वाल का सीएमएस इंचार्ज बनाया गया। मनोज उपरेती को कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। तरुण कुमार टम्टा को एडी डीजी ऑफिस बनाया गया।

error: Content is protected !!