हरिद्वार 28 जनवरी 2023। हरिद्वार में शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने के बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर कई सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब से भाजपा केंद्र में आई है तब से महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि डॉलर के सामने रुपया कमजोर होता जा रहा है और आम आदमी के घर का सिलेंडर बंद हो गया है और वह वापस लकड़ी के चूल्हे की तरफ चल पड़ा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ बेरोजगारी भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और पढ़ा-लिखा युवा सड़कों पर धक्के खा रहा है ऐसे में लोगों के घर परिवार चलना दूभर हो गया है। इतना ही नहीं अंत में करण मेहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप भी सरकार पर लगाते हुए कहा कि, यह पूरे प्रदेश के सामने है कि किस तरह से अंकिता भंडारी के हत्याकांड से जुड़े रिसोर्ट पर सरकार ने रातों-रात बुलडोजर चलवा के सबूत नष्ट करने का काम किया और इतना ही नहीं उसके बाद रिसोर्ट में दो बार आग भी लगी, यह सरकार की मानसिकता और छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पेपर लीक मामले से लेकर कांग्रेस सरकार के समय हुई दरोगा भर्ती की जांच सीबीआई से कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि, जो भी व्यक्ति इन भर्तियों की गड़बड़ी में शामिल है, सब को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में गन्ने का मूल्य भी तय होना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा पर हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की इस ऐतिहासिक यात्रा के बाद सभी कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है और उन्होंने कहा कि इसका नतीजा भी आपको आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, हरिद्वार नगर अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान, हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस महिला नेता संतोष चौहान उपस्थित थे।