हरिद्वार 28 जनवरी 2023। बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार के हनुमान घाट स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा विश्वनाथ पुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी इस भंडारे का आयोजन उनके भक्तों द्वारा करवाया गया।
जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी, विधायक मदन कौशिक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी ने कहा कि गंगा नगरी हरिद्वार तपोस्थली है और जो भी व्यक्ति यहां मोह-माया त्याग कर तपस्या करता है, उसे गंगा मैया फल जरूर देती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी।