सीएम धामी, पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकारों, नेताओं एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनाया गणतंत्र दिवस

Listen to this article

हरिद्वार 28 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा देश विभिन्न सम्प्रदायों, भाषाओं, जातियों एवं संस्कृतियों से परिपूर्ण राष्ट्र है। इन सभी अनेकताओं को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे संविधान ने किया है। नये भारत के निर्माण में हमें संविधान में उल्लिखित न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति संकल्प लेने की आवश्यकता है।

गुरुवार को गांधी पार्क, देहरादून में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ’सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम’ को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी एवं युवा साथियों को देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित होने का अवसर मिलता है। हमारा देश विविध प्रकार के संप्रदायों, भाषाओं, जातियों व संस्कृतियों से परिपूर्ण राष्ट्र है। अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती संगीता कपूर, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बृज प्रकाश गुप्ता, श्री एस.एस कोठियाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

दिनांक 26-01-23 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा क्वार्टर गार्द (पुलिस लाइन) में राष्ट्रीय 🇮🇳 ध्वज को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस कार्यालय एवं जनपद के सभी थाना कार्यालयों में संबंधित प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए संविधान की शपथ ली गई एवं मिष्ठान वितरण किया।

74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया गया उन्होंने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहां कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अंगीकार किया गया था जिस संविधान के आधार पर देश निरंतर प्रगति के पथ पर सभी क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनिल अरोड़ा, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, अध्यक्ष तेलू राम प्रधान संजय सिंह ,पार्षद मनोज पआलिया, अभिनव चौहान ,मनोज चौहान , प्रीति गुप्ता ,देवेंद्र चावला, पिंटू चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुल जटवाडा गंगा किनारे स्थित प्राचीन गर्दा माता मंदिर समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर द्वारा ध्वजारोहण कर सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में सेवक संदीप चंचल, सुनील राजौर, इकबाल, बिजेंद्र कुमार उपस्थित थे।

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने बृहस्पतिवार को 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट रोशनाबाद में झण्डारोहण किया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

कलक्ट्रेट में झण्डारोहण के पश्चात राष्ट्रगान-’’जन गण मन…’’ तथा राष्ट्रगीत-’’वन्दे मातरम!’’ गाया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प-’’हम, भारत के लोग, भारत को एक’( सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य) बनाने के लिये, तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता…….और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपने को आत्मार्पित करते हैं।’’ दिलाया। इस अवसर पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, जिलाधिकारी के वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार, श्री रामेन्द्र सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हरिद्वार प्रेस क्लब में भी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा एवं महामंत्री अश्वनी अरोड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार ओम गौतम, ललितेंद्र नाथ आदि पत्रकार उपस्थित रहे

दिनांक 26.01.23 को देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘होली गंगैज़ पब्लिक स्कूल’ ज्वालापुर के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक किसलय नौटियाल एवं प्रधानाचार्या सुगंधा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य तथा विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसको देखकर सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्रबंधक महोदय जी ने सभी अभिभावकों तथा छात्रों को अपने संबोधन में देशभक्ति की भावना के लिए प्रेरित किया और विद्यालय की ओर से उन्हें धन्यवाद किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बुधवार को पन्नालाल भल्ला म्यु इंटर कॉलेज हरिद्वार में 74 वाॅ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं, NCC/Nss के कैडेटों एवं समस्त स्टाफ ने प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली। विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा की‌ पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान से करते हुए नवीन वस्त्र, श्रंगार कर पुष्प माला पहनाई गई।

तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें एन सी सी के कैडेटों द्वारा एक अत्यंत ही भावुक व आत्मविभोर करने वाली संदेशे आते हैं नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य द्वारा अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता सेनानियों, महात्मा गांधी, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर एवं अन्य आजादी दिलाने वाले नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, त्रिलोक चंद, दीप्ति नौटियाल, विनीता कुर्ल, सोपाल सिंह, मेघराज सिंह, प्रभाकर सिंह, अंजलि साराभाई, विकास भारद्वाज, महेश चंद्र, अनुपम अग्रवाल, प्रेम लाल गौड़, हिमानी शर्मा, पूनम रानी, छात्र अध्यापक श्री पनेरू, अजीत सिंह व अन्य ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में दीपक उप्रेती व0 लिपिक, कमल सिंह स0 लिपिक, बालमुकुंद पोखरियाल, दीपक कुमार, उमाकांत शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, जयंती, मुकेश कुमार एवं पर्यावरण मित्र राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!