मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशीली दवाइयों का खेल, संयुक्त टीम की कार्यवाही में 9000 कैप्सूल, 100 शीशी, 1000 टेबलेट बरामद, ड्रग इंस्पेक्टर ने कराया मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 25 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’’ के सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर काम करते हुए पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की की मौजूदगी में दिनांक 24-01-2023 को छापेमारी करते हुए नई बस्ती कलियर में मस्जिद के निकट स्थित मेडिकल स्टोर के पीछे गोदाम से अवैध नशीली दवाइयों के भंडारण एवं बिक्री करते हुए अभियुक्त जुनेद आलम पुत्र सईद आलम निवासी बुद्दाहड़ी पोस्ट मरगूबपुर थाना पथरी को भारी मात्रा में अवैध स्वापक औषधियां के साथ दबोचा।

ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की द्वारा बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में धारा 8/22 एनडीपीएस act के तहत केस दर्ज कराया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त नशीली दवाइयों का भंडारण वह कलियर में नवयुवकों को बिक्री करने के लिए करता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा हासिल होता था। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण बरामदगी

1- ट्रामाडोल कैप्सूल – 9000

2- कोडिन सिरप – 100 शीशी

3- एल्कोजोरम टेबलेट – 1000

पुलिस टीम-

1- ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा

2- SO कलियर जहांगीर अली

3- SI नवीन नेगी

3- HC इलियास अली

4- HC जमशेद अली

5- HC सोनू कुमार

6- C. राहुल नेगी

Liu टीम-

1- SI राजेंद्र राय

2- HC हनीफ

3- C. अमित गिरी