हरिद्वार 24 जनवरी 2023। हरिद्वार देवभूमि पतित पावनी मां भागीरथी के तट पर दूधाधारी निकट भूपतवाला क्षेत्र में स्थित श्री निराला धाम आश्रम में नागेश्वर महादेव गद्दी का 34 वां श्री शिव शक्ति विराट महायज्ञ समारोह 41 दिवसीय गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम की अध्यक्ष एवं वर्तमान में श्री निराला धाम आश्रम के पीठाधीश्वर महंत आशा भारती महाराज के नेतृत्व बड़े धूमधाम से सभी अखाड़ों एवं आश्रमों के महंत- एवं महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह में ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद (केशव जी), ब्रह्मलीन पूज्य गुरु माता सुशीला देवी एवं भ्रमण भ्रमण से सदगुरुदेव संत स्वामी लहरी बाबा के प्रति आए हुए संत महापुरुषों अपनी अपनी ओर से वाक्यांजलि एवं पुष्पांजलि समर्पित की।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री स्वामी अनंतानंदजी महाराज ने कहा कि निरालाधाम आश्रम में जिस तरह से आश्रम के संस्थापक श्री कृष्णा रानी के संग एवं त्यागी तपस्वी संत लहरी बाबा ने जिस तरह से समाज कल्याण हित के लिए जो निरंतर जीवन भर कार्य किए वे अविस्मरणीय हैं। महंत रवि देव शास्त्री ने कहा आश्रम की वर्तमान पीठाधीश्वर नताशा भारती महाराज ने जिस लगन और अपने त्याग भाव से संस्था को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए हैं वह निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। महंत आशा भारती ने 41 दिवसीय श्री शिवशक्ति विराट यज्ञ महायज्ञ समारोह में कहा कि संत महापुरुषों के आशीर्वाद से ही जो कार्य श्री निरालाधाम में समाज सेवा और सनातन धर्म के लिए चलाए जा रहे हैं। यह सभी कार्य पूर्वजों के आशीर्वाद की वजह सेए ही सफलता की ओर अग्रसर है। समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों से उन्होंने आव्हान किया कि वे भविष्य में भी इसी तरह से उन्हें अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करते रहें।
इस अवसर पर उनके परम शिष्य नित्यानंद ने वार्षिक समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों और श्रद्धालु भक्तों का धन्यवाद किया। 41 दिवसीय श्री शिव शक्ति विराट यज्ञ विराट महायज्ञ समारोह में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा एवं उत्तराखंड आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर के भाग लिया।
मौनी अमावस्या पर गुरु पूजन गद्दी का श्रद्धालु भक्तों ने अपने बारी बारी से पंक्ति बद्ध होकर पूजन किया। इसी के साथ यह 34वां वार्षिक समारोह संपन्न हुआ।