देहरादून 18 जनवरी 2023। सीबीआई का नाम आते ही उत्तराखंड के माफियाओं में हड़कंप मच जाता है।
कुछ दिनों पूर्व भी देहरादून में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया था। तो बुधवार को एक बार फिर से राजपुर रोड पर सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक देहरादून में सीबीआई ने उद्योगपति विठलांज के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलाज के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था। राज्य सरकार ने सीबीआई की छापेमारी को मंजूरी दी है। लगभग 4 टीमें सीबीआई की छापेमारी में जुटी हैं।