ब्रेकिंग : नाबालिग बहनों को मसूरी ले जाकर दुष्कर्म का आरोप, तीन गिरफ्तार, तो दूसरे मामले में पीड़ित को बहला-फुसलाकर दुराचार का आरोप, एक गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 18 जनवरी 2023। ढण्डेरा रुड़की निवासी कुरबान अली पुत्र सब्बीर द्वारा अपनी नाबालिग लड़कियों के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली रुड़की में अपहरण की धाराओं में दिनांक 16.01.2023 मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों नाबालिकों को कलियर क्षेत्र से दिनांक 17.01.2023 को बरामद किया गया।

बरामद नाबालिग से महिला सब-इंस्पेक्टर करुणा रौकंली के नेतृत्व मे नियुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि तीन व्यक्तियों शाहरुख, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल व वसीम दोनों नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर घुमाने के लिये मंसूरी ले गये जहाँ पर रात में होटल में रोककर दोनों नाबालिक बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और वापस रूड़की लाया गया।

अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 17.01.2023 को तीनो व्यक्तियो को दबोचने में सफलता हासिल की गई।

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 35/2023 धारा 363,366,376घ क, 376(3) भादवि व 3क/4(2), 5छ/6, 16/17 पोक्सो एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-शाहरुख पुत्र इमरान निवासी कोटा मुरादनगर कलियर

2- सचिन उर्फ कमल कर्णवाल पुत्र शिवकुमार निवासी शिवपुरी आजाद नगर कोतवाली गंगनहर

3- वसीम पुत्र गुलाब नबी निवासी रामपुर गंगनहर

पुलिस टीम

1-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर- कोतवाली रुड़की

2-उ0नि0 देवेन्द्र सिह पाल- कोतवाली रुड़की

3-म0उ0नि0 करुणा रौकंल- कोतवाली रुड़की

4-म0कानि0 स्वीटी- कोतवाली रुड़की

5- कानि0 टीकम सिह चौहान-कोतवाली रुड़की

6-कानि0 अनिल सिह – कोतवाली रुड़की

7-म0होगा0 वन्दना- कोतवाली रुड़की

एक अन्य मामले में दबोचा दुराचारी, पीड़िता को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी

थाना भगवानपुर

दिनांक 16/01/23 को पीड़िता द्वारा थाना भगवानपुर पर नामजद के विरुद्ध 376 आईपीसी संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त श्रवण पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम जहाजगढ़, भगवानपुर को दबोचा गया।

पुलिस टीम

LSI अंजना चौहान

का0 देवेंद्र सिंह, का0 राजेंद्र सिंह

error: Content is protected !!