हरिद्वार 13 जनवरी 2023। अक्सर आपने कोल्ड ड्रिंक्स एवं अन्य पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर युवतियों से रेप के मामले तो सुने होंगे। लेकिन एक ऐसा ही मामला हरिद्वार में सामने आया है जिस ने सभी को हैरान दिया है मामला प्रधान से जुड़ा हुआ है और युवती ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही युवती का यह भी कहना है कि पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। आज हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवती ने लक्सर के एक ग्राम प्रधान पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने पहले तो फोन के जरिए दोस्ती कर ली और शादी का आश्वासन देने के बहाने उसने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामला कोतवाली लक्सर के एक ग्राम प्रधान पर कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने शादी का आश्वासन देने के बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवती ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए चुनाव में ग्राम प्रधान बनने के बाद युवती को युवक धमकी भी देने लग गया है और जान से मारने की बात भी कर रहा है। युवती ने कहा कि युवती ने पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की है लेकिन पुलिस भी इस मामले में कुछ कार्यवाही नहीं कर रही है और ना ही अभी तक मुकदमा दर्ज किया है।
युवती का आरोप है ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक होटल में युवक ने उसे बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी आरोपी ने वीडियो भी बना ली। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक उसे विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कर चुका है।
युवती ने पुलिस पर न्याय न करने का आरोप लगाते हुए कहा यदि अब भी न्याय नहीं मिला तो वह आत्म हत्या के लिए विवश होगी। साथ ही युवती ने यह भी कहा कि यहां तो ग्राम प्रधान उससे शादी कर ले या फिर पुलिस उसे न्याय दिलवाए।