हरिद्वार 13 जनवरी 2023। हरिद्वार में इस बार सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं खुद मौसम विभाग भी इस बार कि हम ह भर रहा है कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बेतहाशा सर्दी पड़ रही है।
सर्दी पड़ने के साथ साथ मानवीय चेहरे भी सामने आ रहे है। हर साल की तरह इस साल भी हरिद्वार स्थित सद्गुरु कृपा धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आश्रम के महंत हनुमान दास महाराज ने बताया कि दूधाधारी चौक से लेकर सूखी नदी, खड़खड़ी एवं भीमघोड़े और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सड़क किनारे सो रहे जरूरतमंद परिवारों और लोगों को कंबल वितरण किए गए।
उन्होंने कहा कि जब इंसान के रूप में हम धरती पर आए हैं तो अच्छे कर्म करने चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि हम सक्षम है तो हमें गरीब लोगों की सहायता जरूर करनी चाहिए चाहे वह किसी भी रुप में ही क्यों ना हो
उन्होंने कहा कि आने वाले 15 तारीख को भी हम कंबल वितरण का बड़ा आयोजन करेंगे और यह कार्यक्रम हर वर्ष चलता रहेगा।