ब्रेकिंग : पेट्रोल पंप पर सिटी मजिस्ट्रेट की कारवाई को जिलाधिकारी की हरी झंडी, क्षेत्रीय प्रबंधक को कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की संस्तुति

Listen to this article

हरिद्वार 12 जनवरी 2023। हरिद्वार में विगत 2 दिसंबर को शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कनखल के लक्सर रोड स्थित गणेश फिलिंग पेट्रोल पंप पर अचानक छापेमारी की थी।

 

जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट को पेट्रोल पंप पर भारी कमियां मिली थी, इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पेट्रोल पंप पर मिली कमियों की रिपोर्ट को जिलाधकारी  कार्यालय भेजा था। जिसमें अब जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सिटी मजिस्ट्रेट की कार्यवाही को हरी झंडी देते हुए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के देहरादून क्षेत्रीय प्रबंधक को पेट्रोल पंप के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की हैं।

ज्ञात हो कि सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक कनखल की टीम के साथ गणेश फिलिंग स्टेशन के रिटेल आउटलेट का पंप प्रतिनिधि अरुण अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल की उपस्थिति में छापेमारी की थी। सिटी मजिस्ट्रेट को छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं मिली थी, जिस पर पेट्रोल पंप प्रोपराइटर एवं संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

इसके उपरांत पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट के प्रोपराइटर ने अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया। कार्यालय में प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण की जांच के बाद स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिल पाया जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक कनखल ने अपनी रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने आख्या मिलने पर मै. गणेश फिलिंग स्टेशन के खिलाफ नियमानुसार दंडनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने और डीएम कार्यालय को अवगत कराने की संस्तुति क्षेत्रीय प्रबंधक को की है। आपको बता दे कि निरीक्षण के समय डेंसिटी रजिस्टर में निरीक्षण की तारीख में प्राप्त डेंसिटी अंकित नहीं मिली थी।

निरीक्षण के दौरान रिटेल आउटलेट पर सबसे महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा में काम आने वाले अग्निशमन उपकरण के अंतर्गत 7 ऑक्सीजन सिलेंडर पर तिथि नहीं मिली थी और एक सिलेंडर पर तिथि 10 सितंबर 2022 पाई गई थी, लेकिन उसकी तिथि एक्सपायर हो चुकी थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर जब अग्निशमन यंत्रों की बाध्यता के कागजात मांगे, तो पेट्रोल पंप संचालक एवं प्रोपराइटर द्वारा कोई भी कार्रवाई प्रस्तुत नहीं किए गए थे। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर जनता की सेवा में भी भारी कमियां पाई गई थी। जैसे शौचालय निधि साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं मिली थी जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने भारी नाराजगी जताई थी।

क्या कहते हैं अधिकारी

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सीधे तौर पर कारवाई की संस्तुति को हरी झंडी देकर यह संदेश दिया है कि हरिद्वार जनपद में कहीं भी जनता के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। तो वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि हरिद्वार शहर ही नहीं बल्कि जनपद में जितने भी पेट्रोल पंप अरे भाई जनपद में जितने भी पेट्रोल पंप चल रहे हैं उसमें क्या दिक्कत हो गई लिखने में उसमें लिखा है कहीं पर भी उसमें नहीं पाएगा  सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनता की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय दर समय हम हरिद्वार में गैस सिलेंडर एवं अन्य पेट्रोल पंप से संबंधित शिकायतों पर जांच पड़ताल करते हैं और आगे भी शिकायत मिलने पर जांच करते रहेंगे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि हरिद्वार जैसी देवभूमि और धर्म नगरी में जनता के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!