उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नाम पर ठगी प्रकरण में हाइकोर्ट के विद्वान अधिवक्ता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 11 जनवरी 2023। जमालपुर कलां, कनखल निवासी जमशीद हसन की शिकायत पर आज दिनांक 11-01-2023 को कोतवाली ज्वालापुर में नवाब अब्बासी पुत्र इन्तेजार अब्बासी निवासी ईदगाह रोड़ ज्वालापुर के खिलाफ शारदा नगर ज्वालापुर स्थित जमीन को वक्फ बोर्ड के कब्जे से बचाने का प्रलोभन देकर 03 लाख रुपए ठगने के सम्बन्ध में धारा 420, 467, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रकरण की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुख्तार मोहसिन (पुलिस महानिरीक्षक) द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए ऐसे किसी भी प्रकरण में पीड़ित होने पर सीधे उनसे शिकायत करने एवं ऐसे किसी भी प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने हेतु कहा है।

error: Content is protected !!