गंगा के दर्शन और स्नान से जीवन होता है धन्य – साध्वी गीता मनीषी

Listen to this article

हरिद्वार 11 जनवरी 2023। देहरादून क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कलां स्थित सिद्ध बाबा अमीर गिरी धाम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महंत श्री स्वामी प्रेमगिरी महाराज की अध्यक्षता में ब्रह्मलीन स्वामी श्री 1008 विनोद गिरी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। द्वितीय वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर सिद्ध बाबा अमीर गिरी धाम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं पंचपुरी हरिद्वार के अनेक आश्रम से आए हुए सभी महंत, श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों का सिद्ध बाबा अमीर गिरी धाम की संचालक एवं परमाध्यक्ष वर्तमान साध्वी गीता मनीषी डॉ .राधा गिरी ने धन्यवाद किया।

उन्होंने हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मां गंगा भागीरथी की प्रकृति पर धारा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करना चाहिेए। डा. राधा गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि मां गंगा का दर्शन, मां गंगा में स्नान और मां गंगा के गंगाजल का जल पीकर हमें अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। साध्वी गीता मनीषी डॉक्टर राधा गिरी ने यह भी नौजवानों से आव्हान किया कि वे अपने भारतीय संस्कृति संस्कार और संतों के सानिध्य में देवभूमि जैसे स्थलों पर जरूर आते जाते रहे।

इससे हमें सामाजिक बुराइयों से बचाने में अपने आप को जरूर मदद मिलेगी। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने समारोह का संचालन किया।

error: Content is protected !!