पूर्व एसडीएम के जमीन हड़प जालसाजी से मुनाफा कमाना चाहते थे शातिर अपराधी, हरिद्वार पुलिस ने किया बेनकाब

Listen to this article

हरिद्वार 8 जनवरी 2023। ये था 420( धोखाधड़ी ) का तरीका 

सर्वप्रथम यह गिरोह देहात/खादर क्षेत्र मे ऐसी जमीनो की तलाश करता है जिनका कोई वारिस ना हो। उसके बाद जमीनो के पूर्व वारिसों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके नामो के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर स्वंय की पहचान छुपाते हुए अपने आप को जमीन का वारिस बताकर सीधे-सादे लोगो को सस्ती जमीन बेचने का लालच देकर अपने झांसे में लेता है और फिर जमीन का बैनामा असली भू स्वामी जिसकी पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है का प्रतिरूपण कर छल/धोखाधडी करने के उद्देश्य से दूसरे व्यक्तियों के नाम कर बैनामें में मिली रकम को कैश व अपने एकांउट में ट्रांसफर कराया करते हैं।

शिकायत पर हुआ था मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी होने पर सोमती पत्नी राजेश कुमार निवासी मेन बाजार लक्सर द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर में सुरेश चंद पुत्र खड़क सिंह निवासी- कौशलपुर जिला मैनपुरी उ०प्र० हाल निवासी रघुनाथपुर बालावाली थाना खानपुर तथा नरेन्द्र पुत्र डूलीचंद निवासी नई मण्डी मुजफ्फरनगर उ०प्र० के विरूद्ध तत्काल गंभीर धाराओं 420,419,465,467,468,471 भादवि में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया।

जांच बढ़ी और मामला सुलझ गया-

नामजद अभियुक्त सुरेश चंद के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि सुरेश सिंह की मृत्यु करीब 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है व उनके पिता खडक सिंह जो मुज्जफरनगर में एस०डी०एम० रहे है के द्वारा करीब 70 वर्ष पूर्व काफी जमीन बालावाली में खरीदी गयी थी व खडक सिंह व सुरेश सिंह का पूर्व में ही देहान्त हो चुका है व वर्तमान में जमीन का कोई वारिस नही है।

अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नरेन्द्र निवासी नई मण्डी मुज्जफरनगर उ०प्र० की मृत्यु करीब 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है व नरेन्द्र उपरोक्त द्वारा करीब 70-80 वर्ष पूर्व बालावाली में 13 बीघा जमीन खरीदी गयी थी। अभियुक्त द्वारा बहुत ही शातिराना तरीके से अपनी पहचान छुपाकर मृतक व्यक्तियों का प्रतिरूपण कर अपनी असली पहचान छुपाते हुए जमीन की खरीद फरोख्त की गयी थी।

चुनौती पर खरी उतरी लक्सर पुलिस

घटना के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम के लिए अभियुक्तों की तलाश करना अपने आप में एक बडी चुनौती थी।

लगातार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास जारी रख सीसीटीवी फुटेज चेक कर व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों की तलाश करने पर आखिरकार सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम द्वारा महेन्द्र सिंह पुत्र बदलू निवासी- जीवनपुरी रामराज थाना रामराज जिला मुज्जफरनगर उ०प्र०( फर्जी नाम नरेन्द्र) व चांदपाल पुत्र फरमा निवासी- कलसिया थाना खानपुर हरिद्वार (फर्जी नाम सुरेश) को आज दिनांक-08.01.2023 को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया गया है जिनकी तलाश अभी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01.महेन्द्र सिंह पुत्र बदलू निवासी- जीवनपुरी रामराज थाना रामराज जिला मुज्जफरनगर उ०प्र०( फर्जी नाम नरेन्द्र)

02. चांदपाल पुत्र फरमा निवासी- कलसिया थाना खानपुर हरिद्वार (फर्जी नाम सुरेश)

बरामदगी

01. फर्जी आधार कार्ड

02. विभिन्न फर्जी रजिस्टर

03. एक लाख का चेक

04. 3 मोबाइल

पुलिस टीम :-

01-SHO लक्सर अमरजीत सिंह

02-SSI अंकुर शर्मा

03-SI हरीश गैरोला

04-HC दिनेश

05-C. सतेन्द्र

error: Content is protected !!