ब्रेकिंग : हरिद्वार पुलिस की 500 मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 85 मेडिकल स्टोर पर जड़ें ताले

Listen to this article

हरिद्वार 4 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के 2025 मिशन के अभियान के तहत हरिद्वार में लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस ने जनपद के 500 मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। नशीली दवाइयों की चेकिंग करते हुए नशीली दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चेतवानी दी गई।

साथ ही लाइसेंस न मिलने पर कई मेडिकल स्टोरों पर ताला मारा गया। जिन मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे उनको सुचारू कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशे की टैबलेट्स, इंजेक्शंस के नियमविरुध विक्रय, बिना वैध लाइसेंस, बी फार्मा डिग्री के बिना लाइसेंस धारक द्वारा दुकान पर अन्य द्वारा विक्रय किए जाने की शिकायते भी मिली। जिसपर कड़ी कार्यवाही जारी है, बड़ी संख्या में दुकानदार दुकान खुली छोड़ फरार भी हो गए।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को लेकर दृढ़संकल्प हरिद्वार पुलिस ने लेवल 2 में कदम बढ़ाते हुए एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देश पर आज सिटी से लेकर देहात तक समूचे जनपद में संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की।

मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीले टेबलेट व इंजेक्शन की गैर-कानूनी बिक्री, बिना वैध लाइसेंस अथवा बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य द्वारा दवाई बेचने की शिकायत पर की गई ओचक छापेमारी की जद में 500 से अधिक मेडिकल स्टोर्स आए। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार मेडिकल स्टोर खुला छोड़कर भागते हुए भी दिखे।

इस दौरान वैध लाइसेंस न मिलने अथवा बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य के दवाई बेचते हुए मिलने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स की रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर को प्रेषित की जा रही है। कारण बताओ नोटिस जारी करने के पश्चात सही जवाब न मिलने पर ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी गढ़वाल के माध्यम से सम्बन्धित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जहां पर कैमरे नहीं लगे थे उनको स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कहा गया।

स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जहां पर कैमरे नहीं लगे थे उनको स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कहा गया।

हरिद्वार पुलिस के तीखे तेवर देखकर पूरे जनपद के संदिग्ध मेडिकल स्टोर पर खौफ साफ देखा गया। मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा कहा गया कि हम सभी नियम कानूनों का कायदे से पालन करेंगे।

थोड़े समय पहले तक सभी थानों से कलेक्ट की जा रही जानकारी के अनुसार 400 से अधिक सिटी एवं देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर की गई कार्रवाई इस प्रकार से है 👇

क्या कर रहे थे पूर्व सीएमओ?

हरिद्वार में लगभग 80 मेडिकल स्टोर पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिलने पर आज बंद करवाए गए हैं। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद सबसे बड़ा सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि हाल ही में सेवा निर्मित हुए हरिद्वार के पूर्व सीएमओ खगेंद्र कुमार जनपद में क्या कर रहे थे? क्या उनको इस बात की भनक नहीं लगी कि इतनी बड़ी तादाद में हरिद्वार में अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है? या उनकी मिलीभगत से यह सब काम हो रहा था। हरि टीवी इस‌ मामले में जांच की मांग करता है।

error: Content is protected !!