देहरादून। नव वर्ष 2023 में चंद घंटे बाकी है लेकिन उत्तराखंड की शान द्वारा में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है एलओसी से सटे उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पाकिस्तान और लाहौर बार एसोसिएशन के झंडे मिलने से हड़कंप मच गया है लोकल एजेंसी उसे लेकर देश की टॉप खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई है और मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है। मामला कुछ इस प्रकार हुआ कि शुक्रवार को अचानक कुछ ग्रामीणों ने उत्तरकाशी के तिलवाड़ा गांव में घूमते हुए लगभग 100 से ज्यादा गुब्बारों के साथ पाकिस्तान व उर्दू में लिखा हुआ लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा मिला जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत लोकल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही उत्तराखंड से लेकर देश के अन्य खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया और इस घटना ने एजेंसियों को यह सोचने में मजबूर कर दिया, कि क्या पाकिस्तान से उड़कर गुब्बारा इतनी दूर उत्तरकाशी पहुंच सकता है यह साजिश यही रची गई है और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो।
सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।