ऋषभ पंत के सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, बाल बाल बची ऋषभ की जान, क्या बोले मेडिकल सुपरिटेंडेंट और अधिकारी

Listen to this article

 

हरिद्वार 30 दिसंबर 2022। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे की खबर ने पूरे देश में खलबली मचा दी। हरिद्वार के रुड़की स्थित मंगलौर में ऋषभ जब दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन चली गई जिससे कार में आग भी लग गई गनीमत यह रही कि ऋषभ हादसे में बाल-बाल बच गए।

मामला शुक्रवार तड़के सुबह 5:30 क है जब भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत दिल्ली से अपनी निजी गाड़ी सेे रुड़की स्थित अपने आवास आ रहे थे। तभी उत्तराखंड में एंट्री करते ही नासन बॉर्डर के आगे मंगलौर क्षेत्र में विश्व की तेज रफ्तार मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा पहुंचीं।

जिसमें अचानक आग भी लग गई देखते ही देखते कार आकर गोले में तब्दील हो गई लेकिन गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद दो-तीन लोगों ने ऋषभ को जब तक गाड़ी से बाहर निकाल लिया था। जिससे ऋषभ की जान बाल-बाल बच गई वरना इस हादसे में ऋषभ की दर्दनाक मौत भी हो सकती थी।

सड़क हादसे की खबर फैलते ही उत्तराखंड से लेकर देश विदेश में खलबली मच गई और ऋषभ के चाहने वालों ने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना शुरू कर दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले की सूचना मिलते ही हरिद्वार में तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

चुकी तड़के सुबह घना कोहरा था जिस कारण ऋषभ को दिल्ली ना ले जाने का फैसला लेते हुए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है फिलहाल मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक ऋषभ की स्थिति खतरे से बाहर है

और जल्द ही आगे की रिपोर्ट की मीडिया को बताई जाएगी फिलहाल यह सड़क हादसा देश में अन्य युवाओं के लिए भी एक उदाहरण है कि गाड़ी को हमेशा नियंत्रण में ही चलाना चाहिए।

error: Content is protected !!