ब्रेकिंग : यूकेडी ने आगामी नगर निकाय चुनाव प्रभारियों की दूसरी लिस्ट की जारी

Listen to this article

हरिद्वार 28 दिसंबर 2022। उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी नगर निकाय चुनाव प्रभारियों की आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई जारी लिस्ट इस प्रकार है :-

1.कर्णप्रयाग प्रभारी अर्जुन सिंह रावत

2.थराली प्रभारी गोपाल सिंह गुसाईं

3.यम्केश्वर प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट

4.धारचूला प्रभारी नरेश ग्वाल

5.डीडीहाट प्रभारी कृपालु महरा

6.पिथौरागढ़ प्रभारी श्री जगत सिंह मेहता

7.हल्द्वानी प्रभारी श्याम सिंह नेगी

8.कालाढूंगी प्रभारी मोहन कांडपाल

9.रामनगर प्रभारी राकेश चौहान

10.लालकुआं प्रभारी श्री दीपक भारती

11.काशीपुर प्रभारी मनोज डोबरियाल

12.नानकमत्ता प्रभारी कैलाश भट्ट

13.खटीमा प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट

14.जशपुर प्रभारी यशपाल शर्मा

आदि नगर निकायों के समस्त प्रभारियों को जवाबदारी तय करते हुए निकाय चुनाव की भरपूर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!