विशुद्धानंद आश्रम में वार्षिक समारोह संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार 28 दिसंबर 2022। भूपतवाला क्षेत्र के तहत विशुद्धानंद आश्रम में गुरु स्मृति समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता गरीबदास संप्रदाय के महंत रवि शास्त्री ने की। इस अवसर पर विशुद्धानंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी ध्यान दास, स्वामी कृष्णानंद एवं स्वामी परमानंद को आए हुए संत महापुरुषों ने अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि समर्पित की।

इस अवसर पर आश्रम अखाड़ों से आए हुए सभी संत महापुरुषों का आश्रम की संचालिका महंत रत्ना देवी ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की इसी तरह अपनी कृपा दृष्टि और सहयोग बनाए रखेंगे। इस अवसर पर कालीचरण कोतवाल, हरजीत कौर, सुरेंद्र कुमार हरदयाल सिंह, सुभाष चंद्र, मुकेरिया आदि भक्त मौजूद थे।

error: Content is protected !!