ब्रेकिंग : साढ़े चार हजार घरों पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार, जल्द होगी कार्यवाही

Listen to this article

हल्द्वानी 26 दिसंबर 2022। कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब हल्द्वानी प्रशासन एवं रेलवे अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की गतिविधि तेज कर दी है। हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आज अतिक्रमणकारियों के मामले में रेलवे प्रशासन एवं हल्द्वानी प्रशासन के बीच एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अतिक्रमण हटाने का पूरा प्लान तैयार किया गया। साथ ही रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपयोग में आने मशीनरी को लेकर भी वार्तालाप किया गया ।

गौरतलब है कि हल्द्वानी की कई हेक्टेयर रेलवे भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसे हाल ही में लंबी सुनवाई के बाद नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देते हुए भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के आदेश दिए गए थे। इसी से संबंधित आज एक बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम पूर्व में किए गए डिमार्केशन के अंतर्गत आ रहे अतिक्रमणकारियों को सार्वजनिक रूप से नोटिस प्रकाशित करने का फैसला किया गया और न मानने पर मुनादी कराने की भी बात सामने आई है। इसके साथ ही फोर्स की रहने की व्यवस्था पर विचार किया गया और ड्रोन एवं कैमरों से अभियान की वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे भूमि पर लगभग 4300 से भी ज्यादा मकान है जिनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में रेलवे इज्जतनगर मंडल के एडीआरएम, कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत, डीएम नैनीताल धीराज, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, सीएमओ नैनीताल भागीरथी जोशी, एडीएम अशोक जोशी, नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार, एसपी अपराध / यातयात डॉ ० जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!