ब्रेकिंग : नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोपी दुकानदार दबोचा, पोक्सो में मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 20 दिसंबर 2022। दिनांक- 20.12.2022 को भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिक से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी दर्ज मुकदमे में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इस्लाम पुत्र मौ0 हनीफ निवासी मण्डी समिति के पीछे भगवानपुर जनपद हरिद्वार को दबोचा गया।

अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभि0 :-

1- इस्लाम पुत्र मौ0 हनीफ निवासी मण्डी समिति के पीछे भगवानपुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 मनसा ध्यानी थाना भगवनपुर

2- का0 1561 राहुल चौहान थाना भगवानपुर

error: Content is protected !!