ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां एबीवीपी में पड़ी फूट, दावेदार को गाली देने का वीडियो वायरल, रश्मि लमगड़िया ने दिया इस्तीफा

Listen to this article

कुमाऊं मंडल स्थित प्रसिद्ध एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल मच गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ताकतवर उम्मीदवार मानी जा रही युवा नेता रश्मि लमगड़ियां को टिकट ना मिलने पर एबीपी न्यूज़ पर महिला विरोधी मानसिकता के गंभीर आरोप लगने लग गए हैं। खुद रश्मि लमगड़ियां ने रविवार को एबीवीपी कार्यालय के बाहर इसका विरोध जताया और विद्यार्थी परिषद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए एबीवीपी पर महिला विरोधी मानसिकता का गंभीर आरोप लगाया है जिससे पूरे उत्तराखंड में छात्र राजनीति में बवाल मच गया है।

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कौशल बिरखानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रश्मि लमगड़ियां भी टिकट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन शनिवार देर रात उनका टिकट काटकर कौशल बिरखानी को संगठन ने एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव का अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

रविवार को रश्मि लमगड़िया अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंची, जामुन के पहुंचने के बाद बवाल खड़ा हो गया एक एबीवीपी पदाधिकारी को तो उनसे पैरों में पड़ कर माफी मांगनी पड़ी जिस पर रश्मि ने भी जवाब देते हुए एबीवीपी पर महिला विरोधी होने की बात कही और उन्होंने खुद उस पदाधिकारी के पैरों में झुककर इंसाफ की मांग की। अपने संगठन के बड़े पदाधिकारियों पर सीधे तौर पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि वह एक महिला है और पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रही थी, लेकिन संगठन ने महिला को दबाने का काम किया है और टिकट की मजबूत दावेदारी थी, लेकिन संगठन ने उनको दरकिनार करते हुए दूसरे छात्र को टिकट दे दिया है, जिससे वह बहुत आहत हुई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करता है, लेकिन सही मौके पर उनको पीछे किया जाता है।

रश्मि को गाली देने का वीडियो वायरल

वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर एबीवीपी की पूर्व कार्यकर्ता रश्मि को कुछ युवाओं द्वारा अभद्र गाली देने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे युवा भी काफी आक्रोशित हैं और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग होने लगी है। अब देखना यह होगा क्या रश्मि किसी अन्य संगठन का हिस्सा बनेंगे या वह स्वतंत्र ही चुनाव में उतरेंगे इसका पता तो आने वाले दिनों में चलेगा। रश्मि ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंचकर अपनी बात को पूरे दमदार तरीके से रखा, और संगठन के पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुलयाल को अपना की इस्तीफा सौप दिया है।

error: Content is protected !!