श्री विष्णु धाम चैरिटी ट्रस्ट सप्त सरोवर में समारोह संपन्न। हरिद्वार मांभागीरथी के पवित्र पावन तट पर स्थित सप्त ऋषि क्षेत्र में विष्णु धाम आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट में साकेत वासी महामंडलेश्वर डॉक्टर राम कुमार दास महाराज को दूर दूर से आए महंत एवं श्री महंतों ने अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। इसकी अध्यक्षता आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी विष्णु दास महाराज ने की।
इस अवसर पर सर्वश्री महंत गंगेश्वरानंद अयोध्या धाम आश्रम, वेद मंदिर अयोध्या से महंत राम नरेश दास महाराज विष्णु धाम से बाल मुरारी बापू सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के से आए हुए अनेक सन्त एवं महंत इस अवसर पर उपस्थित थे।
सभी संत महापुरुषों ने साकेत वासी महामंडलेश्वर डॉ राम कुमार दास महाराज के द्वारा अपनी कथाओं और सत्संग के माध्यम से सनातन धर्म और संस्कृति के लिए किए गए कार्यों के योगदान की प्रशंसा की। श्री विष्णु धाम चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णु दास जी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।