हरिद्वार 9 दिसंबर 2022। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी तट पर स्थित पुराना रानीपुर मोड़ में स्थित श्री कृष्णा आश्रम में साकेत वासी महंत हेमकांत शरण महाराज का 10वां गुरु स्मृति समारोह श्री रामानंद वैष्णव संप्रदाय मंडल के संत महंत एवं श्री महंतों की उपस्थिति में आश्रम के परमाध्यक्ष महंत श्री बिहारी शरण महाराज के सानिध्य में संत सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ।
गुरु स्मृति समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों एवं विद्वानों का स्वागत एवं धन्यवाद अंकित शंखधर एवं श्रवण शंखधर ने किया। सभी संतो ने साकेत वासी महंत हेमकांत शरण के द्वारा किए गए समाज और सनातन धर्म हित में किए गए उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वे स्वभाव के बड़े ही सरल संत थे, समाज को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।