हरिद्वार 8 दिसंबर 2022। दिनाक 06-12-2022 की रात्रि को कॉल 112 से शादी में गांव के कुछ लड़कों द्वारा तमंचा लेकर डांस करने और इससे सभी लोगों के डरे होने की सूचना पर तत्काल ग्राम टांटवाला मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनो लड़के खेतों की रास्ते भाग गए।
मौके पर अन्य लोगों से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि गांव का ही एक लड़का लवि कुमार पुत्र राजेश और उसका एक साथी प्रियांशू जो की नगीना बिजनौर का रहने वाला है, ने डांस के दौरान लोगों को दिखाने/डराने के लिए तमंचा लहराया। जानकारी के आधार पर तलाश और खोजबीन करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।
अभियुक्तों का विवरण :-
1. लवि सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम दूध ला दयाल वाला टाटा वाला थाना श्यामपुर हरिद्वार
2. प्रियांशु सैनी पुत्र बबलू सैनी निवासी आजाद कॉलोनी लाइनपार थाना नगीना जिला बिजनौर