ब्रेकिंग : धामी सरकार की बड़ी कारवाई, अब इस अधिकारी को किया निलंबित

Listen to this article

देहरादून- प्रदेश में धामी सरकार के द्वारा गठन होने के बाद लगातार अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है धामी सरकार पार्ट 2 में लगभग एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है यह कार्रवाई उन पर कार्य में अनियमितताओं या लापरवाही बरतने को लेकर की गई है इस खबर के चलते नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता को विभागीय सचिव निलंबित कर दिया है। सुरेश पाल वर्तमान में नलकूप खंड रुड़की में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को पद के दुरुपयोग और शासकीय कार्यों का पालन न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के साथ ही वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करने के चलते निलंबित कर दिया गया है।

प्रमुख अभियंता सिंचाई ने वित्तीय अनियमितता करने को लेकर उनकी शिकायत शासन में की थी। शासन ने इसकी जांच बिठा दी है और लगाए गए आरोपों को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित कर दी है। इस बात की संभावना है कि जांच के बाद उनके खिलाफ वृहद दंड दिया जा सकता है।

बहरहाल उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सुरेश पाल प्रमुख अभियंता देहरादून के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!