ब्रेकिंग : उत्तराखंड पुलिस के 1611 कॉन्स्टेबल बने हेड कॉन्स्टेबल

Listen to this article

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबलों के लिए अच्छी खबर, जहां कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची जारी हो गयी है, प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बने हैं।

इन पुलिस जवानों का जल्द ही सशस्त्र पुलिस, पीएसी में पदोन्नित की जाएगी। साथ ही नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी प्रमोशन पाने वाले पुलिस जवानों को बधाई दी है।

हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का भी मनोबल बढ़ा है, उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई है कि सभी जवान अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

error: Content is protected !!