श्री कृष्ण हरि धाम में गुरु स्मृति पर्व हुआ आयोजित

Listen to this article

हरिद्वार 27 नवंबर 2022। भूपतवाला स्थित श्री कृष्ण हरि धाम में गुरुजन स्मृति पर्व का आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतो ने कहा कि सनातन धर्म में गुरुओं को गोविंद से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। कहा कि गुरु के स्मरण मात्र से ही सभी कष्टों का हरण हो जाता है। हंस दास महाराज के तीनों शिष्यों को राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या का सदस्य बनाने की भी मांग की गई। ज्योतिर्मठ को विवाद रहित बनाने की बात भी कही गई।

ब्रह्मलीन संत कृष्णानंद महाराज, हरिदास महाराज एवं हंस दास महाराज की स्मृति में आयोजित मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दया राम दास महाराज ने कहा कि गुरु के स्मरण मात्र से सभी कष्टों का हरण हो जाता है। कहा कि गुरु एक ऐसा शिल्पी होता है, जो अपने शिष्य को तराशकर उसके व्यक्तित्व को नया रूप देता है। ज्योतिर्मठ के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने कहा कि ज्योर्तिमठ को विवाद से मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ग्रुरु शिष्य परंपरा के तहत शंकराचार्य पद पर अभिशिक्त हुए हैं। महंत दुर्गा दास महाराज ने गुरु शिष्य परंपरा पर कहा कि गुरु सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है। जगन्नाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकेश दास महाराज ने कहा कि श्रद्धा और भाव गुरु के प्रति नहीं है तो मानव जीवन सफल नहीं है। उन्होंने अपने गुरु हंस दास महाराज के की कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में बताया।

श्री कृष्णा हरि धाम के परमाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक महंत प्रेमानंद शास्त्री ने कहा कि गुरु स्मृति पर्व को आने वाले वर्ष में भव्य और दिव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आए हुए सभी संतो और महामंडलेश्वरों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंहत शुभम गिरी ने किया। इससे पहले आश्रम में विशेष पूजा एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज बाजपेयी कुलपति इंटरनेशनल कल्चरल रोमा विश्वविद्यालय, कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महंत ऋषिस्वारानंद, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री अरुण दास, युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानंद महाराज, महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी, ब्रह्म कपाल, तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बद्रीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती पंडित हरिओम भट्ट, जनक चंद के अलावा सभी ट्रस्टी गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!