हरिद्वार के बड़े कारोबारी पर शिक्षिका से अवैध संबंध का दवाब डालने का मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 25 नवंबर 2022। हरिद्वार के बड़े उद्योगपतियों में से एक एवं विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन उमेश चंद जैन और स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन पर शिक्षिका ने अवैध संबंध बनाने का दवाब डालने और यौन उत्पीडन का मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज करवाया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रार्थी का आरोप है कि वह विजडम ग्लोबल स्कूल में शिक्षका के पद पर तैनात थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसका यौन शोषण किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। उसका कहना है कि स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन द्वारा उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा था और मना करने पर स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही थी।

इसका जिक्र और शिकायत जब उसने स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन से किया तो उसने भी प्रार्थी का लाभ उठाकर उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। उसका कहना है कि प्रधानाचार्य कभी उसकी कमर पर हाथ लगाता तो कभी उससे सटकर खड़ा हो जाता इतना ही नहीं प्रार्थी का यह भी कहना है कि बात को सार्वजनिक करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। प्रार्थी की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!