ब्रेकिंग : माउंट एवरेस्ट की 29000 फीट की ऊंचाई और 300 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा में उड़ते दिखे अद्भुत पंछी, तस्वीरें हुई कैमरे में कैद

Listen to this article

आसमान में उड़ते हुए यूं तो आपने हजारों पक्षियों को देखा होगा लेकिन आज हरि टीवी आपको ऐसे अद्भुत और करिश्माई पंछियों के बारे में बताने जा रहा है जिनके बारे में शायद ही आपने इससे पहले सुना या देखा हो।

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कही जाने वाली माउंट एवरेस्ट पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के बीच और लगभग 28000 फीट की ऊंचाई पर यह पंछी उड़ते हुए दिखाई देते हैं। दुनिया बहुत ही कम लोग इन पंछियों को वहां उड़ते हुए देख सकते हैं क्योंकि वहां पहुंचना इतना आसान नहीं। लेकिन फोटोग्राफर किट्टिया पावलोव्स्की ने अद्भुत काम करते हुए उनकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। यदि आप बारीकी से देखते हैं और दूसरी तस्वीर को ज़ूम करते हैं तो आप हिमालय पर अपनी यात्रा पर बार-हेडेड गीज़ के झुंड को देखते हैं। ये औसत पक्षी नहीं हैं।

वे 200 मील प्रति घंटे (322 किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की हवा की गति के खिलाफ दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों पर उड़ान भरते हैं और कम तापमान पर उजागर त्वचा को तुरंत जमने के लिए पर्याप्त तापमान पर उड़ते हैं। 1953 के ब्रिटिश माउंट एवरेस्ट अभियान के एक पर्वतारोही जॉर्ज लोवे ने एक बार कहा था कि उन्होंने 29,000 फीट (8,848 मीटर) से अधिक ऊंचाई पर माउंट एवरेस्ट की चोटी पर हंसों को उड़ते हुए देखा था।

यूएस एडवेंचर फ़ोटोग्राफ़र किट्टिया पावलोव्स्की ने नेपाल में अपने हालिया उद्यम के दौरान बर्फ से ढके हिमालय पर उड़ते हुए कलहंसों की इस अद्भुत तस्वीर को प्रस्तुत किया है।

error: Content is protected !!