ब्रेकिंग : खुलेआम शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, एसएसपी हुए सख्त तो पुलिस ने की कारवाई, 24 दबोचे, एक कार व दो बाइक सीज

Listen to this article

हरिद्वार 19 नवंबर 2022। शनिवार को हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह फुल एक्शन में दिखाई दिए। जहां एसएसपी ने सुबह होटल मालिकों को बिना आईडी प्रूफ के कमरा ना देने की चेतावनी दी। तो वही दोपहर में दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया तो देर शाम होते-होते एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को खुलेआम शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिया जिसको अमल में लाते हुए पुलिस ने रानीपुर और ज्वालापुर क्षेत्र में कार्रवाई की।

रानीपुर भेल क्षेत्र में रात कार में मोबाइल बार चलने की शिकायतों पर आज सख्त हिदायत देकर वार्निंग दे दी गई है। “स्पष्ट है सुधर जाओ नहीं तो नशा उतरेगा हवालात में”

सड़क किनारे सरेआम शराब पीने के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शनिवार शाम सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान व सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र के BHEL एरिया सेक्टर 1, सेक्टर 4, स्टेडियम इत्यादि स्थानों में शराबियों की अच्छे से क्लास ली।

इस दौरान पकड़ में आए लोगों को केवल चेतावनी देकर छोड़ा गया। साथ ही सभी को सख्त लहजे में चेताया गया कि भविष्य में पुनः घटना की पुनरावृति होने पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए सम्बन्धित को पूरे कायदे के साथ हवालात के दर्शन कराए जाएंगे।

तो वही रानीपुर के अलावा ज्वालापुर एसपी रेखा यादव ने भी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ खुलेआम शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई की। कतिपय व्यक्तियों द्वारा सड़क किनारे सरेआम शराब पीकर नवाब बनने और लोकशांति भंग करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शनिवार शाम एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम सड़क किनारे शराब पीकर नौटंकी कर रहे नवाबजादों के लिए सदमा साबित हुई।

पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों में सरेआम शराब पी रहे लोगो पर कार्यवाही करते हुए 24 लोगो को नशे की हालत में दबोचते हुए 01 कार व 02 दोपहिया वाहन सीज किए गए।

साथ ही लोगों को अनुमती देकर शराब पिलाने पर हाइवे स्थित एक ढाबा मालिक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया। वहीं अब यह देखना होगा की हरिद्वार शहर में भी जगह-जगह बिक रही अवैध शराब और स्मैक एक एसएसपी अजय सिंह आने वाले दिनों में क्या एक्शन लेंगे।

error: Content is protected !!