हरिद्वार। खन्नानगर प्रकरण मामले में अधिवक्ता की अपील पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर को दीपक टंडन , विधायक प्रतिनिधि किशन बजाज समेत 13 युवकों को नामजद करते हुए 9-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । एडवोकेट अरूण भदौरिया ने बताया कि 06 अगस्त 22 की दोपहर को अनुराग पैलेस में भाजपा के एक कार्यक्रम में मेरे परिचित व्यपार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोडा के साथ दीपक टंडन के बीच कहासुनी हुई थी।
वहां मौजूद लोगों ने मामले को समझा बुझा कर शांत करा करा दिया था । लेकिन दीपक डण्डन ने अपने घर जाकर अपने साथियों को बुलाकर षडयंत्र के तहत उसी दिन दोपहर को विष्णु अरोड़ा का छोटा भाई कृष्ण अरोडा खाना लेने के लिए अपने घर आ रहा था , तभी दीपक टण्डन ने अपने साथी शशांक , किशन बजाज , अर्जुन भूरा , गोली ऊर्फ हर्ष दीप , सुमित कटारिया , गौरव घोष , नितिन शर्मा , दीपू शर्मा , सटल , सागर टण्डन , नवीन राहुल चौहान व 9-10 अन्य युवकों ने कृष्ण अरोड़ा को बुलाकर अनुराग पैलेस की घटना बताते हुए मारपीट शुरू कर दी ।जिसकी जानकारी पडोसी ने विष्णु अरोड़ा को दी ।आरोप हैं कि जब विष्णु अरोडा गली नंबर 4 में दीपक टण्डन केघर के पास पहुंचा तो पहले से तैयार दीपक टंडन , शंशाक , किशन बजाज ने जान से मारने की नीयत से लोहे के सरिये व तलवार से हमला करते हुए रिवाल्वर से फॉयर कर दिया । हमले में विष्णु अरोड़ा बाल बाल बच गये । विष्णु अरोडा अपनी जान बचाकर मौके से भागा ।
आरोप हैं कि उक्त युवकों ने विष्णु अरोड़ा को दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी । इसी दौरान उक्त युवकों ने कृष्ण अरोड़ा की नई स्कूटी तोड कर करीब 90 हजार का नुकसान कर दिया । न्यायालय की ओर से अधिवक्ता की अपील पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है ।