ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत, कल से थे लापता

Listen to this article

चमोली 19 नवंबर 2022। शुक्रवार को जहां चमोली में एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें लगभग 12 लोगों ने अपनी जान गवा दी तो वही शनिवार सुबह भी चमोली से ही एक बड़ी दुखद खबर आ रही है जहां नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवाल में केल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है और पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल दिया है। वही मौके पर पहुंचे थराली उपजिलाधिकारी भी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि कल दोपहर से ही चारों बच्चे लापता थे और जैसे ही आज नदी में डूबने की उनकी सूचना मिली तो आसपास के क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। बच्चे कल दोपहर ही घर से नदी में नहाने गए थे और उसके बाद से ही लापता बताए जा रहे थे। स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है।

error: Content is protected !!